सैयदराजा (चंदौली)उत्तर प्रदेश- बिहार सीमा पर स्थित ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण नगर पंचायत सैयदराजा जहां स्वाधीनता संग्राम की बड़ी कुर्बानी हुई,700 राउंड गोली चली जिसमें तीन व्यक्ति श्रीधर , गणेश व फेंकू राय शहीद हुए साथ ही कई लोग घायल हुए और काफी जान माल का छति हुई और यह कस्बा स्व.जन नेता पंडित कमलापति त्रिपाठी का कार्य क्षेत्र रहा ,परिवर्तन के संदर्भ में इस क्षेत्र से सांसद व नगर पंचायत का चेयरमैन, विधायक भाजपा को भारी सफलता मिली ,बावजूद क्षेत्र की बड़ी अपेक्षा रही जनता द्वारा निर्मित पुरानी धरोहरों को भी बर्बाद व ढह रही है,
सैयदराजा काफी गरीब वह वंचित जनता का केंद्र है यह क्षेत्र प्रधानमंत्री के वाराणसी संसदीय क्षेत्र का पड़ोसी है फिर भी बड़ी विडंबना और दुर्भाग्यपूर्ण है।हमारी अब तक व्यरित अवनति हो रही है,यहां जनप्रतिनिधि भाजपा की ओर से गैर क्षेत्र से आते हैं जिन्हें यहां का इतिहास व भूगोल नहीं मालूम है, ना तो इन्हें जन मांगों के प्रति लगाव है ना कुछ लेना देना है यही कारण है कि हम काफी पीछे रहे हैं अतः कृपा पूर्वक जनहित में जनता के निम्न मांगो की प्राथमिकता प्रदान करने की माहिती कृपा करें आप लोग सक्रिय परिवर्तन के लायक हैं अन्नपूर्वा व अपेक्षित कार्रवाई करने की कृपा करें
●1- यह है कि सैयदराजा स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय का ऊंची करण कराकर यहां राजकीय पीजी कॉलेज आर्ट्स कॉमर्स व साइंस बनाया जाए कानून व B.Ed तथा कंप्यूटर की शिक्षा व्यवस्था की साथ ही भूमि के अभाव के जमीन का अधिग्रहण हो छात्र व अध्यापिकाओं व कर्मचारियों के लिए निवास व हॉस्टल बनना जरूरी है महाविद्यालय के लिए बसों की व्यवस्था हो सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर भारी परेशानी व खतरे का संभावना है इन राजकीय विद्यालयों के निर्माण दिन शिक्षा में भारी प्रगति हुई वांछित व पिछड़े गरीब वर्ग की छात्राएं काफी लाभांवित हो रही है।
●2- आया है कि सैयदराजा का वर्तमान नवीन पीएचसी जो सैयदराजा की गरीब जनता द्वारा पूर्व रामकृत अस्पताल ढह रहा है उसकी दुर्दशा अभिलंब हो रही है।
●3- सैयदराजा स्थित अति प्राचीन जीटी रोड के किनारे स्थित 1950 में निर्मित नेशनल इंटर कॉलेज का अधिग्रहण कर छात्रों को राजकीय पी०जी० कॉलेज होना चाहिए।
●4-सैयदराजा नगर कोनिया मार्ग का चौड़ीकरण कराकर कर्मनाशा नदी कोनिया स्थित गायघाट पर पक्का पुल बना जनहित में बहुत जरूरी है यह सैयदराजा कस्बे की लाइफ लाइन (जीवन रेखा) है इस निर्माण से आवागमन व व्यवसाय में काफी प्रगति और सहूलियत होगी
●5-सैयदराजा नगर पंचायत का विस्तार कर तथा संबंधित ग्राम पंचायत का बिहिनीकरण कराकर ग्राम सभा कल्याणपुर लोकमानपुर मरूई बगही कुम्भापुर तेंदुहान ककरही मनराजपुर को मिलाकर यहां नगर पालिका का निर्माण होना चाहिए
● 6-यहां कि सैयदराजा में अपना 33/11 का विद्युत सब स्टेशन बनना चाहिए
●7- यह है कि सैयदराजा से लगा परगना नरवन चंदौली जनपद का बहुत बड़ा परगना है इस संदर्भ में सैयदराजा को तहसील का दर्जा मिलना चाहिए
●8- शायद राजा स्टेशन पर कोरोना कल से पूर्व जिन ट्रेनों का ठहराव था उसे जनहित में तत्काल चालूकर सैयदराजा से प्रयागराज दिल्ली तक ट्रेनों का संचालन किया जाए वह सैयदराजा रेलवे स्टेशन का सुंदरी करण होना चाहिए,
●9- सैयदराजा में गंदे पानी वह बरसाती के निकासी के शिविर का निर्माण अत्यंत आवश्यक है
●10- सैयदराजा में राजश्री बस का अड्डा वह पार्किंग का नितांत आवश्यकता है,
●11- यहां की युवाओं के शारिरिक विकास के लिए पूरे साधन के साथ एक मिनी स्टेडियम का निर्माण होना चाहिए
●12-सैयदराजा मैं डाकघर का अपना निजी भवन होना चाहिए
●13- सैयदराजा में स्टेट बैंक की शाखा का स्थापना होना चाहिए
●14-यह है कि सैयदराजा कस्बा स्थिति अत्यंत प्राचीन मंदिर है श्री जगन्नाथ जी हनुमान जी शिव महादेव जी का प्राचीन मंदिर है जो ठाकुरबारी कमेटी दिखती है इस मंदिर का अपेक्षित सुंदरीकरण एवं इसमें धर्मशाला का निर्माण होना चाहिए
15 सैयदराजा में आईटीआई औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र भावी पीढ़ी स्वराज रोजगार के लिए बनना चाहिए ताकि गरीब टेक्निकल ट्रेनिंग लेबर स्वरोजगार प्राप्त कर सके
●16-सैयदराजा में एक केंद्रीय होना विद्यालय का निर्माण आवश्यक है।
नगर के प्रमुख बुद्जीवी व समाजसेवी मे आत्माराम जालान, जुगुल किशोर शास्त्री,विनय कुमार जालान,परमानन्द चौधरी, बिभव कुमार गुप्ता,अशोक कुमार मौर्य, दिलीप कुमार जालान,नितिन जालान सहित काफी संख्या मे लोगो ने अपनी बात रखी ।
रिपोर्ट - आलिम हाशमी