![Shaurya News India](backend/newsphotos/1722246819-whatsapp_image_2024-07-28_at_8.29.10_pm.jpg)
चंदौली क्षेत्र के रमदतपुर गांव में जल जीवन मिशन व नाबदान के पानी के निकासी के लिए खोदे गये सड़क पर पिच न होने से लोगो को बरसात के मौसम में लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है । हल्की सी बारिश में सड़क पर कीचड़ हो जाता है । लोगो को आने जाने में परेशानी होती है । शिकायत के बाद भी न बनने से लोगो ने प्रदर्शन कर चेतावनी दिया ।
प्रदर्शन करते हुए ग्राम प्रधान रामचन्द्र गुप्ता ने कहा कि रमदतपुर गांव सभा मे विगत एक वर्ष पूर्व सड़क पर पिच था था । जलजीवन मिशन द्वारा सड़क खोदकर लोगो को घरों में पानी की सप्लाई के लिए पाइप बिछाया गया ।
उसके बाद ग्रामीणों के घरों से नाबदान के निकासी के लिए सड़क को खोदकर पानी निकासी के लिए सड़क को खोदकर पाइप लगाया किन्तु सड़क का पिच करना भूल गये ।
इस मार्ग से लोग टाण्डाकला,मड़ईपर,मैनुद्दीनपुर,पूरा टाण्डा खुर्द,सरौली,चहनियां कस्बा होते हुए जिला मुख्यालय जाते है । मार्ग पर हल्का सा बारिश होने के बाद मार्ग पर कीचड़ हो जाता है । आने जाने वाले लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
लोग दो पहिया वाहन से फिसलकर घायल हो जाते है । यह मार्ग हाइवे को भी जोड़ता है । मार्ग पर पिच के लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारीयो से गुहार लगाया किन्तु कोई सुनवायी नही हुई । यदि शीघ्र ही सड़क नही बनी तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे ।
प्रदर्शन करने वालो में संजय तिवारी,मनोज चौबे,सन्तोष चौबे,रामलाल विश्वकर्मा,गोलू तिवारी,लाल पाण्डेय,विनोद कुशवाहा आदि ग्रामीण उपस्थित थे ।