![Shaurya News India](backend/newsphotos/1717748946-whatsapp_image_2024-06-07_at_12.27.36_pm.jpg)
पीडीडीयू नगर: विभिन्न योजनाओं के पेंशन का लाभ लेने के लिए अब लाभार्थियों को तरह-तरह के बैंकों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
लोगों की सुविधा के लिए अब इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक से हर पेंशन का भुगतान होगा।
पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने के लिए कसाब महाल स्थित मीडिया साइबर के बीसी प्वाइंट में आठ से दस जून को कैंप लगेगा।
साइबर के संचालक जुबेर अहमद ने बताया कि पेमेंट बैंक से विधवा, वृद्धा व दिव्यांग पेंशन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम आवास योजना, सरकार द्वारा चलाई जा रही है
सारी महत्वाकांक्षी योजनाओं का पेमेंट इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में ही प्राप्त होगा। इसके अलावा पीएम विश्वकर्मा का 15 हजार अनुदान भी
पेमेंट खाते में आएगा। बताया कि छात्र स्कालरशिप का भी पेमेंट आफ इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में ही प्राप्त कर सकेंगे।
रिपोर्ट चंचल सिंह