![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719475010-whatsapp_image_2024-06-26_at_8.35.50_pm.jpg)
चंदौली। बुधवार को हुई बरसात से जहां आमजन को गर्मी से राहत मिली है, वही मारूफपुर बाजारवासियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। हल्की सी बरसात होने पर मारूफपुर चौराहे पर जलजमाव और कीचड़ से राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। आलम यह है कि लोग पानी में गड्डों का अंदाजा न मिलने से गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं।
इस संबंध में बाज़ार निवासी जमालपुर के बीडीसी राजेश यादव ने बताया कि इसी रास्ते से होकर जनपद के आला अधिकारी आए दिन आते जाते रहते हैं। कई बार उनका ध्यान भी आकृष्ट कराया गया, किंतु आज तक जल निकासी की कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं हो पाई है। बाजार में ही रसराज स्वीट के संचालक रिंकू यादव ने बताया कि कीचड़ और जलजमाव से ग्राहक दुकानों तक आने में कतराने लगे हैं। जिससे दुकानदारी प्रभावित हो रही है।
एक राहगीर श्याम ने बताया कि चहनियां से मारूफपुर के बीच कहीं भी इस तरह का जल जमाव नहीं है। किंतु मारूफपुर के कीचड़ और बरसाती पानी से बाइक को ले जाने में शरीर कांप जाता है। बाजारवासियों ने यथाशीघ्र इस जलजमाव से निजात दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है
रिपोर्ट अलीम हाशमी