हिमांशु मिश्रा रक्तदान के क्षेत्र मे अपनी विशेष उपलब्धि दर्ज कराने वाले हिमांशु रक्तदान के क्षेत्र मे 2020 से कार्यरत है
निस्वार्थ भाव से सेवा करना इनको सभी से अलग बनाता है हिमांशु एक मध्यम वर्ग के परिवार से आते जो की चंदौली के ग्राम बसनी के निवासी है
इन्होंने रक्तदान के क्षेत्र मे अब तक 150 से अधिक लोगो की मदद कर चुके है,
साथ ही जरुरतमंदो मे भोजन एवं इलाज के लिए वित्तीय मदद भी करते है
इनकी शिक्षा महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ से चल रही है
रिपोर्ट रोशनी