Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के दौरान पारदर्शिता व निष्पक्षता को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। ईवीएम (EVM) की शिफ्टिंग जीपीएसयुक्त (GPS) वाहनों से की जाएगी। वहीं ईवीएम के मूवमेंट की पल-पल की अपडेट राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी जाएगी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम (DM Varanasi S. Rajlingam) ने सोमवार को आयुक्त सभागार में मीटिंग के दौरान इसका भरोसा दिलाया। ताकि किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति न पैदा होने पाए। 

जिलाधिकारी ने बताया कि वोटिंग के लिए प्रयुक्त होने वाली समस्त ईवीएम/मतगणना की ईवीएम पहाड़िया मंडी स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में पर्याप्त सुरक्षा में रहेंगी। इसके अतिरिक्त मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के प्रयोग में आने वाली ईवीएम, एफएलसी के पश्चात बची ईवीएम को तहसील सदर में बने बेयरहाउस में रखवाया जाएगा। बताया कि सोमवार से चार चार दिन तक मतदान कार्मिकों की ट्रेनिंग होगी। इसको देखते हुए उदय प्रताप कालेज में ही अस्थाई स्ट्रॉन्ग रूम बनाकर चार दिनों के लिए मशीनों को रखने हेतु निर्णय लिया गया है।

रिपोर्ट- रोशनी


   

 


   
       

 


 

 

         

 

 

इस खबर को शेयर करें: