️चंदौली। वेटरन्स एसोसिएशन (पूर्व सैनिक संगठन) चंदौली के द्वारा गुरुवार को कैथापुर मुगलसराय स्थित सूबेदार महेंद्र यादव के आवास पर होली मिलन समारोह आयोजन पर किया गया। भूतपूर्व सैनिकों ने एक दूसरे के साथ बिना भेदभाव बिना जातिवाद आपसी भाईचारा और सौहार्द का परिचय देते हुए आपस में रंग और अबीर लगा कर एक दूसरे को होली की मुबारकबाद दी। जिला अध्यक्ष कैप्टन विजय नारायण यादव ने इस होली के पावन पर्व पर देशवासियों और क्षेत्र वासियों के लिए संदेश दिया की जाति और धर्म से ऊपर उठकर पहले इंसान बने भारतीय बने और आपसी भाईचारे को बनाए रखें। 5 साल वालों की तरह देश और देश की नागरिकों को ना देखें, यह 5 साल के लिए आते हैं और अपना काम निकाल कर चले जाते हैं। हमें और आपको पूरा जीवन इसी जगह काटना है, सुख-दुख हर समय एक दूसरे के साथ खड़ा होकर आपसी सहयोग को आगे बढ़ाना है। समारोह में मुख्य रूप से अध्यक्ष कैप्टन विजय नारायण सिंह, महासचिव प्रदीप चौहान, उपाध्यक्ष नसीम अहमद, जिला सचिव महेंद्र सिंह यादव, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप यादव, संजय सिंह, डीसी तिवारी, यू एस उपाध्याय, सुरेंद्र सिंह, राम जी शर्मा, काशीनाथ शर्मा, मदन मोहन शर्मा और भी भूतपूर्व सैनिक मौके पर उपस्थित रहे।
⚡️क्लाउन टाइम्स “ब्रेकिंग न्यूज़” चंदौली