चंदौलीः सकलडीहा कोतवाल राजीव सिंह का शानदार गुड वर्क 74 किलो गांजा के साथ एक तस्कर क़ो गिरफ्तार किया. बरामद गांजे की कीमत करीब साढ़े 11 लाख रुपए बताई जा रही है जानकारी के अनुसार उड़ीसा से कम दाम में लाकर चंडीगढ़ में बिक्री करता था.
शातिर हर राज्य और टोल के लिए अलग नंबर प्लेट का इस्तेमाल करता था. डीआईजी ने 25-25 हजार का पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी.
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1706519347-1309560431.jpeg)