Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः कर्मनाशा राइट कैनाल के मेनगेट में पानी का अत्यधिक रिसाव होने से किसानों को खेती में बड़ा नुकसान हो रहा है। कर्मनाशा राइट कैनाल के मेन गेट लतीफ शाह वेन से पानी का काफी रिसाव हो रहा है जिसके कारण धनरिया माइनर रजवहा, लेहराशाख में अनावश्यक पानी  बह कर नुकसान हो रहा है। किसानों ने धारणा किया है कि इस समस्या का हल तत्काल निकाला जाए ताकि खेती में नुकसान से बचा जा सके।कर्मनाशा राइट कैनाल के मेनगेट में पानी का अत्यधिक रिसाव होने के कारण, किसानों को अपनी खेती में नुकसान हो रहा है। इस समस्या का समाधान करने के लिए किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। कर्मनाशा राइट कैनाल के मेनगेट की रिपेयरिंग के लिए जिलाकिसान दिवस में किसान विकासामंच ने अधिकारियो से गुहार लगाई लेकिन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई ।किसानों का कहना है कि जल्दी से जल्दी किसान सिंचाई विभाग को इस समस्या का समाधान करना चाहिए ताकि उनकी खेती में नुकसान से बचाया जा सके। किसानों के अध्यक्ष राधेश्याम ने अधिकारियों को समस्या का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा, किसान धरना प्रदर्शन करेंगे और पानी के रिसाव को रोकेंगे।

धरना प्रदर्शन में शामिल होने वाले किसानों में सुरेश मोया, इंद्धदेव यादव, अयुव खान, अशोक कुमार द्विवेदी, रमेश पांडेय, रामदुलार यादव, राजेखर सिके, आदि शामिल हैं।

 

 

इस खबर को शेयर करें: