"सीतापुर में आबकारी इंस्पेक्टर ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपनी कार के अंदर कनपटी पर गोली मार ली। घटना के तुरंत बाद घर वालों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
"घर वालों ने बताया कि आलोक श्रीवास्तव बांदा में तैनात थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से रिवॉल्वर बरामद कर लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को एक महिला ने आलोक श्रीवास्तव का एक सुसाइड नोट सौंपा है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र की है।

