Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली बलुआ सराय गांव के रहने वाले प्रगतिशील नाई समाज के ब्लाक संगठन मंत्री निरहू शर्मा का विगत दिनों आकस्मिक निधन हो गया । उनके निधन की सूचना पर प्रगतिशील नाई समाज के लोगो मे शोक की लहर दौड़ गयी ।

समाज के लोग उनके आवास पर पहुँचकर शोक सम्बेदना व्यक्त करते हुए शृद्धाजंलि अर्पित किया । 


शोक सभा के दौरान अध्यक्ष बुलबुल सलमानी ने कहा कि संगठन मंत्री के मौत से समाज के लोगो की काफी क्षति हुई है ।

संगठन को खड़ा करने,समाज मे लोगो की मदद,समाज के गरीब बेटियों की शादी में मिलकर सहयोग प्रदान करना,संगठन की मजबूती के लिये युवाओं प्रेरित करना,कर्पूरी जयंती पर कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करते थे । ऐसे ईमानदार व्यक्तित्व वाले संगठन मंत्री की कमी हमेशा रहेगी । 


इस दौरान बसंत शर्मा,सलटू शर्मा,गोरख शर्मा,माधव शर्मा,सोनू,दिवाकर,जमालू सलमानी,शमशेर सलमानी आदि उपस्थित रहे 

 

 

रिपोर्ट आलिम हासमी

इस खबर को शेयर करें: