Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

प्रयागराज में नाविकों की जान पर बन आई है। महाकुंभ कोतवाली क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर समेत कई बदमाशों ने नाविक से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

5-5 हजार रुपए की रंगदारी मांगी 

पीड़ित शनि निषाद ने बताया कि मंगलवार दोपहर को वह अरैल यमुना नदी घाट पर अपनी नाव के साथ मौजूद था। इसी दौरान अरैल गांव के पिंटू महरा,टिंकू निषाद,विवेक पंडा और 3-4 अन्य बदमाश वहां पहुंचे। आरोपियों ने शनि और उसके भाई पिंटू निषाद के साथ मारपीट की और क्षेत्र में नाव चलाने के लिए 5-5 हजार रुपए की रंगदारी मांगी। धमकी दी कि नहीं देने पर जान से मार कर नदी में फेंक देंगे।

मारपीट कर 8 हजार रुपए छीन लिए 

पीड़ित के अनुसार,इससे पहले भी बदमाशों ने उससे मारपीट कर 8 हजार रुपए छीन लिए थे। इस घटना के बाद से आसपास के सभी नाविक दहशत में हैं।

 नामजद सहित 3-4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

थाना प्रभारी देवेन्द्र शर्मा ने बताया- पीड़ित की शिकायत पर नामजद आरोपियों और 3-4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की क्राइम हिस्ट्री नैनी थाने से मंगवाई जा रही है। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

इस खबर को शेयर करें: