Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

शहाबगंज, चंदौली।* स्थानीय विकासखण्ड के सेमरा बगीचे में हर शनिवार की भांति इस शनिवार भी मातृभूमि सेवा ट्रस्ट द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के तैलचित्र पर माल्यार्पण और प्रार्थना सभा के साथ हुई।

 

आर. के. नेत्रालय द्वारा आयोजित इस नि:शुल्क नेत्र शिविर में, मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए समाज सेवा और देशभक्ति पर जोर दिया।

 


उन्होंने झांसी की रानी और अशफाक उल्ला खान जैसे वीरों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया और सत्य के मार्ग पर चलने का आग्रह किया। संजय कुमार सिंह ने कहा सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं।उन्होंने समाज सेवा और ईमानदारी के महत्व पर जोर देते हुए

 

किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार से दूर रहने की बात कही।कार्यक्रम के दौरान, कवि राजू ने अपनी कविता "अईसन का होला" प्रस्तुत की, जिसमें समाज में बढ़ती महंगाई और घटती कमाई के बीच इंसानियत और रिश्तों में आई खटास पर प्रकाश डाला गया। उनकी भावुक प्रस्तुति ने श्रोताओं को गहराई से सोचने पर मजबूर कर दिया। पंडित रामबोला तिवारी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा, "समाज से अधिक महत्वपूर्ण यह है कि हमने समाज के लिए क्या किया।

 

शिविर का संचालन एडवोकेट रिंकू विश्वकर्मा ने किया और आभार रीता पाण्डेय ने व्यक्त किया। शिविर में अनेक प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें चकिया बार एसोसिएशन अध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह, सुमंत कुमार मौर्य, डा. मनोज पाण्डेय, डा. अजय, वीरेंद्र भूषण तिवारी, नरेंद्र भूषण तिवारी, चंद्रशेखर शाहनी, अजय सिंह, राधेश्याम यादव, बिनोद मास्टर, चंदन यादव, मिट्टू बाबा, वीरेंद्र विश्वकर्मा, मो.तसलीम आदि शामिल थे।

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: