Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

गाजियाबाद के कविनगर में किराए के मकान में फर्जी 'West Arctica दूतावास' चल रहा था। आरोपी हर्षवर्धन खुद को कई कथित देशों का एम्बेसडर बताकर वीजा, नौकरी दिलाने और हवाला रैकेट के नाम पर वसूली करता था। STF ने फर्जी दस्तावेज, मुहरें, लैपटॉप जब्त किए। उसका पीएम-राष्ट्रपति संग मॉर्फ फोटो लगाकर लोगों को ठगने का खेल भी सामने आया है।

इस खबर को शेयर करें: