Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

प्रयागराज में एक फर्जी दरोगा अरेस्ट हुआ है। गाजीपुर के मोहम्मदाबाद के रहने वाला अरुण यादव करीब 90 दिनों तकि दरोगा बन गंगापार इलाके में वसूली करता रहा। खुद को दरोगा बताकर वह अंदावा, हनुमानगंज, सरांयइनायत झूंसी आदि के होटलों, ढाबों आदि में खाना, नाश्ता करता रहा।


कइयों से डरा धमका कर उसने वसूली भी की। होटल मालिकों ने इसकी शिकायत पुलिस अफसरों से की तो सरायइनायत पुलिस जांच में जुटी। इसके बाद रविवार को उसे अंदावा स्थित एक होटल से पकड़ा गया।


अरुण यादव से पूछताछ हुई तो उसने पुलिस को बताया कि करीब 10 साल पहले उसके चाचा सरायइनायत थाने में तैनात थे। वह यहां आता जाता रहता था। इसके बाद वह दरोगा बन फायदा उठाने लगा।

 

 

इस खबर को शेयर करें: