Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

रामनगर के गोलाघाट के पार्षद मोनिका यादव और रामपुर के पार्षद लल्लन सोनकर के लेटर पैड का गलत इस्तेमाल कर साइबर कैफे वाले अवैध रूप से लोगों का आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बना रहे हैं, इसके बदले लोगों से पैसे की वसूली कर रहे हैं,जब कोई साइबर कैफे पर जाता है और आय, जाति की बात करता है तो यह कहते हैं कि 200,₹300 एक्स्ट्रा दे दो, हम पार्षद से लेटर पैड पर लिखवा लेंगे और उसके बाद स्कैन करके गलत तरीके से लेटर पैड का इस्तेमाल करते हैं। मनसा देवी के सामने मंटू साइबर वाले के यहां ऐसा मामला प्रकाश में आया है। इसके पहले भी रामनगर में साइबर कैफे से गलत तरीके से लेटर पैड के इस्तेमाल का मामला सामने आ चुका है। पार्षद मोनिका यादव और लल्लन सोनकर ने विधिक कार्रवाई करने के लिए रामनगर थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।

रिपोर्ट रोशनी 

इस खबर को शेयर करें: