Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी कोतवाली थाना अंतर्गत डी एवी इंटर कॉलेज बच्चो का प्रैक्टिकल परीक्षा लेने पहुचे फर्जी पर्यवेक्षक पकड़े गये बताया जाता है गुरुवार को डी एवी इंटर कॉलेज मे बच्चो का प्रैक्टिकल लेने बलिया व गाजीपुर से तीन व्यक्ति पहुचे थे जिनमे अमरेंद्र तिवारी व ध्रुपयादव अजित यादव स्कूल पहुचे

शक होने पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी जिस पर कोतवाली इस्पेक्टर दयाशंकर सिंह वहां पंहुच कर उनको पकड़ कर थाने लाये गया पूछताछ कें दौरान जानकारी मिली की वह बलिया मे एक प्राइवेट स्कूल मे पढ़ाते है

और वह वहां आने वाले पर्यवेक्षक राजीव शर्मा की जगह प्रैक्टिकल परीक्षा लेने पहुंचे थे जिनको शक होने पर स्कूल मे पकड़ लिया गया

 

इस खबर को शेयर करें: