Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

चन्दौली सकलडीहा क्षेत्र के रेवसा (घूस) गांव में भारतमाला परियोजना से प्रभावित परिवारों ने 70वें दिन शनिवार को जलजमाव व भारी बारिश ने भी अनशनकारियों को हिला नहीं सकी और प्रदर्शन पानी में भी ग्रामीणों ने जारी रखा।
भारतमाला परियोजना में प्रभावित रेवसा घूस में चल रही अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन 70वें दिन शनिवार को भी भारी जल जमाव व बारिश के बाद भी जारी रखा। जिसके बाद भी ग्रामीणों ने अपना हौसला बनाए रखा और पानी में उतरकर के इस प्रदर्शन को आगे ले जाने का आह्वान किया।

 

कहा कि जब तक संवैधानिक रूप से हमारा अधिकार हमको नहीं मिलता है ।तब तक हम लोग किसी भी विकट परिस्थिति में पीछे हटने वाले नहीं हैं ।भारी जल जमाव से हमारी बस्तियां डूब गई है। धरना प्रदर्शन का स्थान भी डूब गया है ।जिसके बाद प्रदर्शनकारियों के मनोबल नहीं गिरे हैं। बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा की पानी भले ही हमारे गले तक पहुंच जाए फिर भी हम लोग अपने हक को मांगने से पीछे नहीं हटेंगे और हर परिस्थिति में गरीब किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। वही रामदुलार बिंद माले नेता ने कहा कि जलजमाव से रेवसा के लोगों को अपने जीवन यापन  के लिए संघर्ष झेलना पड़ रहा है।

 

लेकिन प्रदर्शन करने से इनका मनोबल बढ़ रहा हैं।रेवसा के किसानों का जिला अधिकारी से बहुत उम्मीद है कि वह जल्द ही कोई हल निकालेंगे। प्रदर्शनकारियों में धनेश कुमार,धर्मेंद्र कुमार, मालिक चंद,तूफानी,उपेंद्र जाटव,गोलू ,विकास,सोनू, किशन,सुनीता देवी,कविता देवी, बजैंती देवी,सुशील देवी, गीता,सावित्री, शशि कला, कृष्णावती, कलुई, सीमा देवी, अनीता देवी,मालती देवी, आंचल, चांदनी कुमारी आदि शामिल रहे।

 

 

रिपोर्ट- आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: