मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित प्रभाकर कारेकर का बुधवार रात निधन हो गया। वह 80 साल के थे। परिवार वालों ने बताया कि पंडित कारेकर ने मुंबई में शिवाजी पार्क स्थित अपने आवास पर ही अंतिम सांस ली। वह कुछ समय से बीमार थे।
पंडित प्रभाकर कारेकर का पार्थिव शरीर आज दादर स्थित उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद आज शाम 5 बजे दादर के श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1737875738-1849430058.jpeg)