
काशी में मां गंगा की उतारी आरती, बटुकों ने पढ़ा हनुमान चालीसा
भारत और ऑस्ट्रेलिया दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे। दुबई में शानदार मैच होने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड को हराकर आ रही तो वहीं, भारत ने न्यूजीलैंड को मात दी है। भारतीय टीम के जीत की कामना को लेकर काशी में पूजा-पाठ का दौर शुरू हो गया है।
नमामि गंगे टीम ने सिंधिया घाट पर महर्षि योगी वेद विज्ञान अध्ययन पीठ के वेदपाठी बटुकों के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम पर भारतीय टीम की जीत के लिए मां गंगा की आरती उतारी। साथ भारतीय टीम का हौसला बुलंद किया।
भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीर, बैट-बाल और राष्ट्रध्वज के साथ नमामि गंगे और बटुकों ने आमजन के साथ सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर भारत के अजेय रथ का शंखनाद किया।
g