![Shaurya News India](backend/newsphotos/1716529183-whatsapp_image_2024-05-23_at_8.42.58_pm.jpg)
चंदौली के गांधी सभागार में एम. ए , बी ए, बी एस सी ,के अंतिम वर्ष के छात्र/ छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया इस समारोह की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. डा. ध्रुव भूषण सिंह जी ने
दीप प्रज्वलन कर के समारोह की शुरुआत की साथ ही प्रो किरण यादव, डा सत्य प्रकाश, डा दिनेश कुमार, डा विजयकुमार श्रीवास्तव, डा मिथलेश, डा प्रदीप कुमार वर्मा समस्त लोगो ने दीप प्रज्वलन कर के विदाई समारोह की शुरूआत की तत्पश्चात प्रीति पांडेय ने एकल नृत्य की प्रस्तुति दी समारोह में टाइटल के द्वारा छात्र/ छात्राओं को मंच पर आमंत्रित किया गया
और उनको महाविद्यालय के प्रोफेसर के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया सबसे पहले एम ए, के पूजा पांडेय, आरती, प्रीति यादव, अंजली ,रोशनी,अमिता, शमा, रुखसार,सिम्मी,शिव महिमा सैनी महताब ,गोल्डन सहिस्ता, शिवानी पांडेय, को सम्मानित किया गया इस के बाद विदाई समारोह के छात्र/ छात्राओं ने रंगा रंग कार्य क्रम के तहत बैलून डांस,पेपर डांस, मॉडलिंग के जरिए सभी छात्र छात्राओं को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया
इसके बाद यू जी के छात्र छात्राओं को डिंपल,स्वेता,नेहा निषाद,संध्या,काजल,आयुषी ज्योति,नेहा, दीपाली निधि,जूही,एकता,अर्चना, अर्जुन विकास,दीपक सुजीत,आकाश, अता आशीष,आदि लोगो को सम्मानित किया गया आयुषी ,अर्जुन अर्चना ने अपनी प्रस्तुति में कॉलेज के एक्सपीरियंस को शेयर किया इस दौरान कुछ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई
उसमे शिव ,महताब , पूजा पांडेय प्रीति की जोड़ी को प्रथम पुरुस्कार मिला रंगा रंग प्रस्तुति में कॉलेज के बच्चो ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया प्रोग्राम संचालन बी एस सी के अभिषेक जयसवाल,निकिता यादव ने एंकर की भूमिका निभाई आयोजक छात्र छात्राओं ने बी ए चतुर्थ,द्वितीय के समस्त लोगो ने सहयोग किया जिसमे अर्चना,खुशी,कविता, आरती आफरीन , अनन्या, पलक, अफसाना,दीप शिखा रुचि,नीतू,महिमा,रोशनी, मुबेसरा अहमदी लोगो ने अत्यधिक सहयोग किया
इस अवसर पर किरण यादव जी ने अपने विचार व्यक्त किए और सुभकामनाएं दी उसके बाद मुख्य अतिथि ने सब को सुभकामनाए दी इस अवसर पर डा प्रवेश कुमार, डा सत्य प्रकाश, डा विजय कुमार श्रीवास्तव, डा प्रदीप कुमार वर्मा, डा मिथलेश, डा दिनेश कुमार, डा श्री नारायण पाठक ,दिनेश उपेंद्र,मंजरी,उपस्थित थे डा नौशाद अहमद ने धन्यवाद ज्ञापित किया!
रिपोर्ट-अलीम हाशमी