चहनियां (चंदौली ) क्षेत्र के कांवर स्थित कम्पोजिट बिद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक राधेश्याम गुप्ता को रिटायर्ड होने पर विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें माला पहनाकर,अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711877255-800952682.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711877270-1929980526.jpeg)
कांवर स्थित कम्पोजिट बिद्यालय पर प्रधानाध्यापक राधेश्याम गुप्ता कई वर्ष तक कार्यरत रहे । शनिवार को वे रिटायर्ड हो गये । प्रधानपति गृजेश सिंह ने विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711877297-1066779925.jpeg)
प्रधानाध्यापक को विदाई समारोह में माला पहनाकर अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए प्रधानपति गृजेश सिंह ने कहा कि शिक्षक के बिना शिष्य की जीवन अधूरी होती है । शिक्षक के बगैर छात्र कुछ भी नही कर सकता है ।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711877353-1890256274.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711877367-166198980.jpeg)
यहां विद्यालय पर प्रधानाध्यापक राधेश्याम ने पूरी ईमानदारी के साथ विद्यालय में बच्चो व अभिभावकों के साथ ताल मेल बनाकर रहे । ऐसे ईमानदार व्यक्ति की जितनी भी सराहना किया जाय कम है ।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711877384-1196709369.jpeg)
राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि एक शिक्षक का दायित्व अपने छात्र छात्राओं को निखार कर उन्हें मंजिल तक पहुचाना होता है । हर शिक्षक चाहता है कि हमारे द्वारा पढ़ाये गये बच्चे कुछ बनकर शिक्षक का नाम रौशन करे ।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1711877430-1966519783.jpeg)
इस दौरान पूर्व प्रधान कपिलदेव सिंह,हंसराज ,संजय सिंह,बिनोद पटेल,संजय राम,आशुतोष पाण्डेय,रक्षा रानी सिंह,अनिता यादव,गरिमा सिंह,सुनील श्रीवास्तव,नीतू सिंह आदि उपस्थित थे । अध्यक्षता पूर्व प्रधान सारनाथ सिंह ने किया ।
रिपोट अलीम हाशमी