Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौलीः सेवा निवृत्त जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश, प्रधानाचार्य  शकुंतला देवी तथा कृष्ण नाथ विश्वकर्मा को राजकीय हाई स्कूल खुरुहुंजा में  भव्य समारोह में विदाई दी गई। विदाई समारोह का आरम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार सिंह  ने किया।

कार्यक्रम में बोलते हुए जिला विज्ञान क्लब के प्रभारी डा कृष्ण मुरारी सिंह ने कहा कि विदाई जीवन का अभिन्न अंग है। प्रत्येक व्यक्ति इस विशिष्ट जीवन मंत्र का अनुभव करता है। राजकीय इण्टर कॉलेज नौगढ़ के प्रधानाचार्य मुकेश केशरी ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शुरु किए गए शैक्षिक गुणवत्ता परक कार्यों को अनवरत जारी रखा जाएगा। देवरी कला के प्रधानाचार्य बृजेश मिश्र ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय अपनी कार्य शैली के कारण ह्रदय में निवास करते हैं और सबके लिए प्रेरणादाई है।

प्रधानाचार्य अरविंद त्रिपाठी ने कहा कि राजकीय सेवा के बाद व्यक्ति जीवन की दूसरी पारी शुरु करता है और वह समाज के लिए कार्य करने के लिए प्रयास करता है। प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम सिंह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक का व्यक्तित्व अद्भुत है।आप कभी भी तनाव में नहीं रहे और न हीं किसी को तनाव दिया। प्रधानाचार्या विद्योत्मा श्रीवास्तव द्वारा मार्मिक गीत के माध्यम से प्रस्तुतीकरण देते हुए विदाई के महत्त्व पर प्रकाश डाला। शकुंतला ने स्वरचित पद्य द्वारा विदाई पर चर्चा किया।

कार्यक्रम में मिनिस्टीरियल एजुकेशनल संघ के जनपदीय अध्यक्ष राम आधार यादव,  जनपदीय सचिव आशीष श्रीवास्तव, डा नागेंद्र प्रसाद, गंगा प्रसाद, प्रतिमा कुमारी, रीता कुमारी, अर्चना पाण्डेय, सूरज कुमार, विनोद कुमार, अभय श्रीवास्तव, पंकज, नासिर, आनन्द,दीपक सिंह, अजय कुमार, नागेंद्र कुमार, विपिन सिंह, नारायण दास, धनशेखर यादव, अनिल कुमार, दीपशिखा पाण्डेय, मंजुला भारती, प्रदीप पाण्डेय, रिंकू, देवानंद यादव, गौरव कुमार, धर्मेन्द्र कुमार राय, कुलदीप कुमार, उदय मिश्र आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।

इस खबर को शेयर करें: