चंदौलीः क्षेत्र के दीनदासपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर शिक्षक हरिश्चंद्र त्रिपाठी के सेवानिवृत होने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी समेत अन्य अध्यापकों ने उपहार देकर विदा किया । वही मंगलमय जीवन की कामना किया ।
कम्पोजिट विद्यालय दीनदासपुर के शिक्षक हरिश्चंद्र त्रिपाठी 31 मार्च 24 को शिक्षक के रूप में सेवा पूर्ण किये । शुक्रवार को विद्यालय पर एक सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ0 राजेश चुतुर्वेदी ने उन्हें अंग वस्त्रम,स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षक कभी भी रिटायर्ड नही होता है । हमने ऐसे कई शिक्षकों को देखा है जो रिटायर्ड होने के बाद भी किसी न किसी विद्यालय पर या घर पर बच्चो को शिक्षा देने का निरंतर कार्य करते है । क्योंकि जो आदत लगातार कई वर्षों तक पड़ा रहता है वो जल्दी जाता नही है । अब तक रिटायर्ड हुए सभी शिक्षकों से अनुरोध है कि अंतिम समय तक शिक्षा की अलख जगाये रखे ।
इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के जिलाध्यक्ष अजय सिंह,बीरेंद्र सिंह यादव,राम दुलार, विजय बहादुर यादव,राजीव कुमार,सत्येंद्र बहादुर सिंह,अखिलेश त्रिपाठी,सुषमा पाल, कौशिल्या देवी,इंद्रावती देवी आदि उपस्थित थे । संचालन आत्म प्रकाश पाण्डेय ने किया ।
रिपोर्ट- अलीम हाशमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712381449-2126824783.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712381465-1514459899.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712381820-1738555312.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712381837-238644582.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712381849-423291008.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712381861-851198193.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712381874-1662189759.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712381886-1803334655.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712381904-1662468865.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712381920-20178632.jpg)