लोहताः निवर्तमान थानाध्यक्ष लोहता राजीव सिंह को समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।थानाध्यक्ष राजीव सिंह को लोहता स्थानांतरण के तहत कपसेठी थानाध्यक्ष स्थानांतरित पदस्थापित किया गया है गुरुवार को उन्हें समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1706175412-1990288499.jpeg)
निवर्तमान थानाध्यक्ष राजीव सिंह अपनी अनूठी कार्यशैली से काफी सुर्खियां एवं लोकप्रियता बटोर चुके थे। थानाध्यक्ष रहते हुए भी समाजसेवियों की तरह कई मामले को आपसी रजामंदी से सुलझाने को प्राथमिकता देते थे। कई मामलों को आपसी रजामंदी से सुलझाने में सफल होते रहे। राजीव सिंह थाने पर आए पीड़ितों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ चुके हैं। यही कारण है कि राजीव को पुलिसकर्मियों, समाजसेवियों ने माल्यार्पण करते हुए अश्रुपूरित नेत्रों से कई लोगों ने विदाई दी।
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी