श्री गणेश पूजा के नौवे दिन बुधवार को विघ्नहर्ता प्रथम पूज्य श्री गणेश जी को नम आंखों से विदाई दी गई। सुगंधित पुष्पों से सुसज्जित भव्य रथ पर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित कर विसर्जन की शोभायात्रा के निकाली गईlशोभा यात्रा में शामिल लोग नगर भ्रमण करते हुए इब्राहिम पुर नहर पुलिया पर पहुचे जहा प्रतिमा विसर्जित की गई।
श्री गणेश उत्सव मंडल सदर मोहाल और गणेश उत्सव मंडल पश्चिम महाल व मां काली सेवा समिति की ओर से आयोजित महोत्सव मे बुधवार सुबह विधि-विधान से श्री गणेश जी का हवन पूजन किया गया।भक्तों ने मत्था टेककर गणपति का आशीष प्राप्त किया और हवन कुंड में आहुति दी। जब श्रीगणेश की विदाई की बेला आई तो हर किसी की आंखें नम हो गई। भक्तों ने 'गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना' के उद्घोष के बीच विघ्न विनाशक की प्रतिमा को सुसज्जित रथ पर स्थापित किया।महाराष्ट्र की पारंपरिक वाद्य ढोल-ताशा की धुन पर थिरकते हुए इब्राहिम पुर नहर पुलिया पर पहुंचे जहां प्रतिमा को बीच धारा में प्रवाहित किया गया। इस दौरान वहां मौजूद भक्त अपने आंसू नहीं रोक सके। शोभायात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद रही।
विसर्जन शोभा यात्रा में आयोजन समिति के प्रमुख रूप से कृष्णा निकम, वैभव, बाबूराव सावंत,सतपाल सहित नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जितेंद्र गुप्त,सुरियावा नगर पंचायत अध्यक्ष विनय चौरसिया,रमेश कौशल, रवि पांडेय सहित बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं और बच्चे शामिल रहे।
मां काली सेवा समिति काली देवी स्थित प्राचीन काली माता मंदिर मे गणेश चतुर्थी से स्थापित प्रतिमा की विधि विधान पूर्वक पूजन के पश्चात बुधवार को गाजे बाजे के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं युवा तथा कमेटी के पदाधिकारी नगर भ्रमण के बाद इब्राहिम पुर नहर पर विसर्जन किया। इस दौरान कमेटी की तरफ से प्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरित किया गया।विसर्जन मे कुलदीप जायसवाल, शिवम मोदनवाल, अंकित मोदनवाल, नीरज गुप्ता, साहिल गुप्ता, शिव बिंद ,अमन गुप्ता,दीपक मोदनवाल आदि लोग रहे।
रिपोर्ट- जलीज अहमद