![Shaurya News India](backend/newsphotos/1653644112-WhatsApp Image 2022-05-27 at 3.04.34 PM.jpeg)
मिर्जापुरः राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज चुनार (भौरहीं) के प्रांगण में अंतिम वर्ष के छात्रों का विदाई समारोह( farewell ceremony) आयोजित किया गया. जिसमें कुमारी पल्लवी यादव(electrical &electronics engg.)को miss farewell व कर्तिकेय पाल (painting technology) को mister farewell का चयन quiz compittion के माध्यम से किया गया.
प्रधानाचार्य विवेक मेहरोत्रा द्वारा अंतिम वर्ष के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी गई. समारोह का संचालन करते हुए शंकर शरण यादव ने कहा कि सभी छात्रों को अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में निरंतर बने रहते हुए संस्था के साथ -साथ अपने माता पिता का नाम रोशन करें.