Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

 

चन्दौली चहनियां । डिलाइट क्लासेज संस्थान में रविवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभय यादव पीके व विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापक प्रा० वि० शरदचंद यादव रहे। समारोह में दसवीं और बारहवीं वर्ग के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। इस अवसर पर छात्रों को उपहार भी प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अभय यादव पीके ने बच्चो से कहा की डिलाइट संस्थान लगातार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। उन्हें पूरी उम्मीद है की इस वर्ष भी उनके संस्थान के बच्चे पहले से भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी।

आगे बताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान बच्चों को सिर्फ बेहतर शिक्षा ही नहीं बेहतर संस्कार भी प्रदान करता है। ताकि वह सिर्फ अपने परीक्षा में नहीं बल्कि अपने जीवन व अपने समाज में भी एक बदलाव ला सके। वहीं विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापक शरदचंद्र यादव ने बच्चों को नई नई सीख दी।

बताया कि जीवन में कभी भी इमानदारी का साथ नहीं छोड़ना चाहिए। तैयारी में कोई चूक नहीं करनी चाहिए।अभी आप दसवीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं,यही सफलता की पहली सीढ़ी होती है।बच्चो के अच्छे भविष्य की मंगल कामना करते हुए बधाई दिए।


इस अवसर पर बच्चों के द्वारा बताया गया कि उन्हें दूर होकर कोचिंग संस्थान की कमी महसूस होती रहेगी। यहां की शिक्षा व यहां का माहौल उन्हें बहुत याद आएगा।

उन्होंने सभी शिक्षकों का धन्यवाद भी किया। पुराने बच्चों को विदा करते हुए डिलाइट क्लासेज के संचालक मुहम्मद अफरोज अहमद ने उज्ज्वल भविष्य की कामना कर नम आंखों से कहा कि "आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाओगे,


जाने वाले तुम हमें याद बहुत आओगे।" 
वहीं स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड अमन कन्नौजिया को दिया गया। कार्यक्रम का संचालक राजेश कुशवाहा ने किया।


     इस मौके पर मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद,प्रभुनाथ पांडेय,सुरेश चौरसिया,मुहम्मद रफीक,संदीप यादव,मुकेश साहनी,राजन सिंह,अखिलेश यादव,रवि पाल,रामकुमार तथा संस्था के समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: