चंदौलीः क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पुरवा नादी निधौरा में प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए डॉ. महेंद्र प्रताप यादव का विदाई समारोह सोमवार को विद्यालय परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों शिक्षकों, ग्रामीणों, बुद्धिजीवियों और विद्यालय के बच्चों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी और प्रधानाध्यापक के आगे के जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चार बार पुरस्कृत राकेश यादव रौशन ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होता है। शिक्षक के व्यक्तित्व और चरित्र से लोग प्रेरणा लेते हैं। शिक्षक आने वाली पीढ़ियों के निर्माता होता है। यह सभी खूबियां डॉ. महेंद्र प्रताप यादव जी में विद्यमान हैं।
विशिष्ट वक्ता राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के जिलाध्यक्ष चंदौली अजय कुमार सिंह ने कहा कि अपने सेवाकाल में डॉ. एमपी सिंह यादव ने एक शिक्षक की गरिमा को बनाए रखा और बेदाग चरित्र के साथ सेवानिवृत्त हुए हैं। उनका व्यवहार अपने सहयोगियों और शिक्षकों के साथ हमेशा सहयोगात्मक रहा।
प्राथमिक विद्यालय ड्योढ़ा के प्रधानाध्यापक फ़ैयाज़ अहमद ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षक का दायित्व और बढ़ जाता है। अब सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपने जीवन का तीन साल डॉक्टर साहब के साथ शिक्षण कार्य किया है, इस दौरान इनसे बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाशप्राप्त वायु सेना अधिकारी रामलच्छन यादव ने और संचालन राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक वीरेंद्र यादव ने किया।
इस अवसर पर प्रथमिल शिक्षक संघ चहनियां के अध्यक्ष राजीव यादव, ग्राम प्रधान कुंजे यादव, पूर्व प्रधान विजयी यादव, कोटेदार विंध्याचल, रामशुभ यादव , इंद्रजीत यादव ,निशा यादव, साधना यादव, फिरोजुद्दीन , ओमप्रकाश यादव , हरिवंश यादव, राजू यादव शिक्षक, जामवंत दादा, , गीता, संगीता, सुराही आदि लोग उपस्थित थे।