Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली जिलाधिकारी द्वारा चयनित गांव सेवढ़ी हुदहुदीपुर में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारीयो को प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । रात्रि में लोक गीत बिरहा का आनन्द लिए । इसके पूर्व सुबह काशी दर्शन किया। 


सेवढ़ी हुदहुदीपुर मे आनाख्या के विजय,तेजस के,नेहा वाड्याल,जी अक्षय दीपक,पखारे अभ्युत,चावद पार्थ गुरुवार की सुबह मनरेगा पार्क,सामुदायिक शौचालय, बस्ती का भ्रमण किया ।बस्ती में एक एक घर मे जाकर मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी ली । ततपश्चात प्रधान ने सभी प्रशिक्षु अतिथियो को वाराणसी में नौका विहार कराया । मणीकार्णिका घाट से लेकर हरिश्चंद्रघाट,काशी विश्वनाथ से लेकर पशुपतिनाथ तक सभी किनारे घाट में मंदिरों में दर्शन पूजन किया ।

वाराणसी क्रीं कुंड में भी दर्शन किये । बुधवार की रात में सभी प्रशिक्षु अधिकारीयो ने लोक गीत बिरहा का आनन्द लिये । दोपहर बाद बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा,प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने सभी प्रशिक्षु अधिकारीयो को अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

। प्रशिक्षु अधिकारीयो ने भी प्रधान को सम्मानित किया । इस दौरान सभी के आखों में आंशु आ गये । प्रशिक्षु अधिकारीयो ने कहा कि ऐसा स्वागत किसी ने नही किया ।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: