।चंदौली चहनिया कस्बा क्षेत्र के ग्राम सभा खंडवारी में पंचायत भवन पर कृषि तकनीकी सहायक कमलेश प्रजापति द्वारा किसानों का मोबाइल ओटीपी और आधार फेस ऐप के माध्यम से फॉर्मर रजिस्ट्री कराया गया तथा आधार कार्ड, खतौनी का वेरिफिकेशन कराया गया ।
इस बीच तकनीकी सहायक ने किसानों के हित में बताया कि जिन जिन लाभार्थी लोग का किसान फॉर्मर रजिस्ट्री अब तक नहीं हुआ है वो लोग फॉर्मर रजिस्ट्री करा ले अन्यथा पीएम किसान निधि की अगली किस्त की रोक दी जाएगी । साथ ही साथ किसानों का ईकेवाईसी भी कराया गया इस बीच उपस्थित लेखपाल सुभाष बिंद द्वारा किसानों का खेत के खतौनी लेकर ओटीपी के माध्यम से फॉर्मर रजिस्ट्री कराया गया।
इस दौरान पंचायत सहायक अजय कुमार गुप्ता,शेरू ,दीपू चौहान,विजय यादव, आजाद प्रसाद,संजय मौर्य,राधिका देवी, चिंता देवी,नगीना देवी आदि किसान मौजूद रहे।