Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली सकलडीहा।क्षेत्र के बसिला गांव निवासी कृष्णचंद्र यादव का एसएससी सीजीएल में सहायक अनुभव अधिकारी केंद्रीय सचिवालय में चयनित होने पर परिवार फुले नहीं समा रहा है। इसको लेकर गांव सहित नाते रिश्तेदार सगे संबंधियों द्वारा अलग-अलग तरीके से बधाई देने का सिलसिला चल रहा है। 
विकास खंड सकलडीहा के बसिला गांव निवासी किसान बहादुर प्रसाद का छोटा पुत्र कृष्णचंद्र यादव हाईस्कूल की परीक्षा यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी से पास करने के बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई मां मलिकपुर भवानी देवी इंटर कॉलेज सोगाई से करने के बाद सीधे मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी गोरखपुर से बीटेक की शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद केंद्रीय सचिवालय में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर नौकरी के लिए फॉर्म भरा। इसमें 20 जनवरी को मेन्स की परीक्षा पूरे देश में आयोजित की गई। इसमें शामिल होने के बाद 13 मार्च को पूरे भारत में 18174 अभ्यर्थियों का चैन किया गया। इसमें क्षेत्र के बसिला गांव निवासी कृष्णचंद्र यादव का ऑल इंडिया में 1834 वा रैंक प्राप्त कर एसएससी सीजीएल के तहत केंद्रीय सचिवालय में सहायक अनुभव अधिकारी के पद पर लेटर मिलने के बाद परिवार फूले नहीं समा रहा है। परिवार के लोगों के पास नाते रिश्तेदार ग्रामीण सगे संबंधियों अलग-अलग तरीके से लोगों द्वारा बधाई दी जा रही है। गांव के प्रधान राम आशीष मौर्य ने बताया कि हमारे गांव का होनहार कृष्णचंद्र यादव ने गांव ही नहीं बल्कि जनपद का नाम रोशन किया है।

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: