Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सहारनपुर में SDM के सामने किसान ने खुद को आग लगा ली। शनिवार को राजस्व टीम जमीन की पैमाइश के लिए पहुंची थी। टीम पैमाइश कर ही रही थी, तभी किसान ने डीजल उड़ेल लिया। यह देखकर पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने खुद को आग लगा ली।


जलते हुए वह खेत में इधर-उधर भागने लगा। पुलिसकर्मी भी दौड़कर पहुंचे। उन्होंने कंबल, बोरी से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग नहीं बुझी। पेड़ की टहनियों और घास-फूस से किसी तरह आग बुझाई गई। किसान करीब 5 मिनट तक जलता रहा।


पुलिस ने किसान को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

चिकित्सकों के मुताबिक, किसान 90 प्रतिशत जल चुका है। अस्पताल में किसान ने कहा- मैं दो-तीन घंटे में रब के पास जाने वाला हूं। अफसरों ने मेरी एक नहीं सुनी। घटना थाना चिलकाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की है।

 

 

इस खबर को शेयर करें: