Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः सकलडीहा खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान मजदूर संघ यूनियन के पदाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी को पत्रक सौंपा गया। जहां इस पत्र में खंड विकास अधिकारी कि कुमार सिंह से अनुरोध किया गया कि क्षेत्र में डेढ़ावल मार्ग से काली मंदिर के सामने से बाबूराम के घर तक 180 मीटर इंटरलाकिंग, डेढ़गावा ओनावल खड़ंजा से रैपुरा मुडेहरा मार्ग तक 300 मीटर इंटरलाकिंग , तथा ग्राम सभा पीथापुर में प्यारे राजभर के घर से जोखन राजभर के चक तक 350 मीटर लंबी नाली निर्माण कार्य कराया जाना अति आवश्यक है।

वही पत्र प्राप्त होने के पश्चात खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने लोगों को अस्वस्थ किया कि शीघ्र मौके का निरीक्षण करते हुए उचित कार्यवाही की जाएगी। चर्चा के दौरान युवा मंडल अध्यक्ष मनमन सिंह ने बताया कि सकलडीहा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा डेढ़ावल मार्ग से काली मंदिर के सामने से बाबूराम के घर तक 180 मीटर इंटरलाकिंग, डेढ़गावा ओनावल खड़ंजा से रैपुरा मुडेहरा मार्ग तक 300 मीटर इंटरलाकिंग , तथा ग्राम सभा पीथापुर में प्यारे राजभर के घर से जोखन राजभर के चक तक 350 मीटर लंबी नाली निर्माण कार्य कराने की मांग किया गया है । जिसपर खंड विकास अधिकारी द्वारा जल्द ही जाँच का कराकर समस्या निवारण कराने का आश्वासन दिया है। पत्रक देने वालों मे मंडल अध्यक्ष मनमन सिंह, जिलाध्यक्ष चन्दौली शेषनाथ यादव, मण्डल सलाहकार वाराणसी पिन्टू पाल, सकलडीहा तहसील संगठन मंत्री कृष्ण कुमार यादव, संगठन मंत्री अखिलेश यादव उर्फ गोलू सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: