सकलडीहा, आवारा पशुओं के आंतक से सकलडीहा सहित आसपास के गांव के किसानों में भारी आक्रोश है। शुक्रवार को सुबह खेत में घुसे आधा दर्जन से अधिक पशुओं को किसानों ने किसी तरह भगाया। आरोप है कि शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है। सड़क पर घूमते आवारापशुओं के कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है।
किसानों ने जिला प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है।पशु पालन और ब्लॉक प्रशासन की उदासीनता के चलते सकलडीहा कस्बा से लेकर आसपास के दर्जनों गांव में छुट्टा पशुओं के आंतक से किसानों का भारी नुकसान हो रहा है।
किसानों ने आरोप लगाया कि खेत में चले जाने के कारण रोपी गयी फसल चर जा रहे है। इससे किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जा रहा है। यही नही सड़कों पर घुमने के कारण आये दिन दुर्घटना के लोग शिकार हो रहे है। इसके बाद भी पशु पालन विभाग की उदासीनता के कारण किसान से लेकर कस्बावासी परेशान है।
घरों से लेकर गल्ली मुहल्ले में आवारा पशुओं का झुंड घुसने से लोगों को मारकर घायल कर दे रहे है। किसान नेता मनोज यादव, राढ़ू यादव, रिंकू यादव, अशोक मिश्रा, पवन पांडेय, मंटू पांडेय, मुसाफिर, राजनाथ राय आदि ने पशुपालन विभाग से समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है।
रिपोर्ट अलीम हाशमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725087957-478111675.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725087765-1450742441.jpeg)