
प्रयागराज भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट(4981)का पीपल गांव (बजहा जलालपुर घोसी) पावर हाउस पीपल गांव पर बिजली की समस्याओं से जूझ रहे सालों से किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना रखा धरने का पांचवा दिन है
लेकिन अभी तक बिजली रोस्टिंग बिजली बिल और गलत मीटर रीडिंग ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ाने की समस्या हल नहीं हो पाई साल भर से केवल समस्या समाधान के नाम पर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा झूठा आश्वासन मिल रहा है
साल भर से वादा खिलाफी के खिलाफ किसानों ने पीपल गांव पावर हाउस पर अनिश्चितकालीन धरना रखा है और उनका कहना है कि
जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा यह धारना निरंतर चलता रहेगा मौके पर भारी मात्रा में क्षेत्रीय स्थानीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे