चन्दौली। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के नेतृत्व में शहाबगंज विकासखंड के बाबा मुरलीधर ग्राउंड में रविवार को किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन किया गया। जिले के पांचों तहसीलों और नौ ब्लॉकों के किसानों और मजदूरों ने इस पंचायत में हिस्सा लिया। महापंचायत में जिलाध्यक्ष सतीश सिंह चौहान और मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी समेत कई पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी।
जिलाध्यक्ष सतीश सिंह चौहान ने प्रशासन पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि जिले की स्थापना को 26 साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक चंदौली को उसका अधिकार नहीं मिला। जिले के तमाम कार्यालय अब भी वाराणसी में चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों को खाद, पानी और ट्यूबवेल की मरम्मत जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने प्रशासन पर किसानों की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि संगठन इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने धारा 144 लागू किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने इसे लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा बताया।
उनका कहना था कि चार महीने के लिए इस धारा का लागू होना लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने कहा कि संगठन जल्द ही इस मुद्दे पर जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा।
महापंचायत के दौरान संगठन ने कई पदों पर नई नियुक्तियां की। नितेश यादव को मीडिया प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष, श्यामजीत सिंह को जिला सचिव, वंशराज यादव को सहाबगंज ब्लॉक अध्यक्ष और नागा चौहान को ग्राम संगठन अध्यक्ष (गोविंदीपुर) नियुक्त किया गया।
सभा की अध्यक्षता राम किशुन चौहान ने की, जबकि संचालन मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम में छोटे लाल चौहान,
अलाउद्दीन, आनंद मौर्या, प्रमोद चौहान, श्यामजीत सिंह, राजेश चौहान समेत कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे।सभा के अंत में संगठन ने चेतावनी दी कि अगर जिले की समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो संगठन बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1737875738-1849430058.jpeg)