Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः रामनगर में किसान हुए परेशान आज पुराना रामनगर वार्ड नंबर 65 में गंगा प्रदूषण सीवेज पंपिंग स्टेशन पंप एक हफ्ते से बंद पड़ा हुआ है पंप के बंद रहने से सारे नगर का पानी गंगा जी में जा रहा है और इसी पंप के आधार पर किसानो  की फसल की सिंचाई होती है और इस समय किसानों की फसल तैयारी पर है लेकिन पंप खराब रहने से उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा जिसके कारण किसानो की फसल बर्बाद होने की स्थिति में है और किसान परेशान है पंप पर बार-बार किसान जा रहे है लेकिन कर्मचारी नदारत रह रहे हैं और कहा जा रहा है कि पंप खराब हो गया है जिससे किसान परेशान है और यहां कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं है जो कि किसानों की समस्या को सुन सके किसानों ने वार्ड के पार्षद को अपनी समस्या बताई तो पार्षद ने मौके पर जाकर देखा तो पंप हाउस में ताला लगा हुआ था और कर्मचारी नदारत थे अगर जल्द से जल्द किसानो की समस्या को दूर नहीं किया गया तो किसान आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे विजय यादव दुलारे राम दिनेश यादव बाबा छोटू नंदू बच्चे लाल रमाशंकर आदि किसान मौजूद थे.

रिपोर्ट- रोशनी 

 

इस खबर को शेयर करें: