सकलडीहा, खडे़हरा गांव में वर्षो से सड़क के किनारे बनी पुलिया फोरलेन सड़क निर्माण कराने वाली कार्यदायी संस्था की ओर से पुलिया बंद किया जा रहा है। जिसे लेकर किसानों में भारी आक्रोश है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को पत्रक देकर पुलिया का निर्माण कराने की मांग किया। चेताया कि पुलिया को बंद करने पर किसान सड़क पर उतरकर आन्दोलन के लिये मजबूर होंगे।
खड़ेहरा गांव में बरसात का पानी निकालने के लिये वर्षो पूर्व पुलिया का निर्माण कराया गया था। जिससे लेहरा मनिहरा ड्रेन की पानी सहित गांव का बरसाती पानी पुलिया से निकलकर ओरवां ताल में चला जाता है। फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान कार्यदायी संस्था की ओर से पुलिया को बंद किया जा रहा है।
जिसके कारण किसानों के पच्चास से सौ बीघा खेतों में पानी रूक जाने से फसल नुकसान होने का डर सताने लगा है। समस्या को लेकर किसानों ने पीडब्ल्यूउी विभाग के एई बाल गोविंद सिंह को पंचायत भवन पर पत्रक सौपा। किसानों ने पुलिया का चौड़ीकरण और पुलिया मरम्मत की मांग किया।
चेताया कि पुलिया बंद होने पर निर्माण कार्य को रोक किसान धरना प्रदर्शन और आन्दोलन के लिये सड़क पर उतरने के लिये मजबूर होंगे। इस मौके पर विरोध जताने वालों में पूर्व प्रधान बाबूलाल गोंड, सचिन राजभर,बीके सिंह,असलम,परवेज आलम,मनीष कुमार,रामनरेशराय , बेचन,बेचन कन्नौजिया सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
रिपोर्ट आलिम हाशमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1737875738-1849430058.jpeg)