Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी/-हरहुआ ब्लाक के किसानों की एक टीम को ब्लाक प्रांगण से बस द्वारा हरी झंडी दिखाकर बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद व एडीओ कृषि देवेंद्र कुमार पांडेय ने मंगलमय यात्रा की कामना संग रवाना किया।कृषि विभाग (आत्मा योजना ) अंतर्गत कृषि की नवीनतम जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षण एवं भ्रमण पर बीस किसान कृषि विज्ञान केंद्र मझगवां सतना मध्य प्रदेश 160 किसान कमला नेहरू कृषि विज्ञान केंद्र सुलतानपुर उत्तर प्रदेश के लिए प्रस्थान किया।किसान भ्रमण यात्रा रवानगी अवसर पर प्रमुख रूप से राम सकल प्रसाद,के के मौर्य,अखिलेश सिंह,मनीष सिंह कुमारी आकांक्षा,मंगला सिंह,सीताराम,कालीचरण,कमलेश कुमार,गुलाबचंद्र भोला प्रसाद  प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें: