Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में मंगलवार को वर्चस्व की लड़ाई खूनी संघर्ष में बदल गई। गांव के वर्तमान प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच हुए विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि देखते ही देखते दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। इस सनसनीखेज घटना में प्रधान पक्ष के तीन लोगों की मौके पर ही गोली लगने से दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रास्ते से निकलने को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जो कुछ ही देर में खूनी संघर्ष में बदल गया।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इस गोलीकांड ने पूरे जनपद में सनसनी फैला दी है और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

इस खबर को शेयर करें: