Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रादेशिक सदस्य और शहाबगंज के वरिष्ठ व्यापारी जय प्रकाश गुप्ता (जे पी) के पिता का वृहस्पतिवार को देहावसान हो गया।

 

इस दुखद समाचार से पूरे व्यापार मंडल में शोक की लहर दौड़ गई है।जैसे ही यह समाचार मिला, कस्बा अध्यक्ष कुंदन चौहान ने तत्काल शोक संवेदना व्यक्त की।

 

उन्होंने कहा, "इस कठिन समय में हम जय प्रकाश गुप्ता जी और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। ईश्वर से प्रार्थना है

 

कि दिवंगत आत्मा को शांति और उनके परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। जिला मंत्री महमूद आलम, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार मोदनवाल और संरक्षक मुरली धर रस्तोगी ने भी शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

उन्होंने कहा, "हम सभी इस दुखद घटना से अत्यंत व्यथित हैं और परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।"

 

इस अवसर पर व्यापार मंडल के कई अन्य सदस्य और स्थानीय व्यापारी भी मौजूद रहे।

 

सभी ने मिलकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करने की कामना की।

 

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: