![Shaurya News India](backend/newsphotos/1728717046-whatsapp_image_2024-10-11_at_6.24.36_pm.jpg)
मलिहाबाद कोतवाली में तैनात थी महिला आरक्षी पूजा सक्सेना(पीएनओ 192461955)
18 सितम्बर से मातृत्व अवकाश पर थी महिला आरक्षी।
11 अक्टूबर की रात करीब 3 बजे से साढ़े तीन बजे के बीच पूजा सक्सेना ने ईलाज के दौरान ली अंतिम सांस।
परिजनों से सूचना मिलते ही कोतवाली में सभी की आंखें नम हो गईं और इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के साथ सभी पुलिसकर्मियों ने 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।