
सोहावल। अयोध्या। चल रहे हैं महाकुंभ का असर किसानों की खेती पर भी पड़ रहा है। यातायात व्यवस्था लुंज पुंज होने के कारण सरकारी हो या निजी दुकानों तक उर्वरक नहीं पहुंच रहा है, एक बोरी यूरिया के लिए किसान दर-दर भटकने को मजबूर है।
रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वेषनाथ मिश्र सुधु ने बताया कि महाकुंभ शुरू हुए लगभग 35 दिन बीतने को है इस बीच जो भी उर्वरक दुकानों पर मौजूद थी किसानों ने अपनी उपयोगिता के लिए उठा लिया स्नानार्थियों की भारी भीड़ और वाहनों के लगे हर
मार्ग पर जाम के चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई नतीजा लगभग महीना भर से कोई रैक उर्वरक की जनपद में नहीं आ पाई। यही रोना निजी दुकानदारों का भी है जो उर्वरक से हाथ खड़ा कर रहे है।
सोहावल हो या बड़ागांव क्षेत्र की सहकारी समितियों से उर्वरक गायब है। जिससे किसानों की खेती चौपट की ओर है
इस बारे में जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्र ने बताया जिले में अब तक लक्ष्य से 33 फीसदी यूरिया की ज्यादा आपूर्ति हो चुकी है।
किसानों को सलाह है कि वह नैनो यूरिया का प्रयोग करे। रैक दो दिन पहले इफको की आई thi जल्दी ही मार्ग उपलब्ध होते ही सहकारी समितियों तक पहुंच जाएगी।