![Shaurya News India](backend/newsphotos/1705341800-1000029948.jpg)
वाराणसी मौसम विज्ञान विभाग के 150 वर्ष के उपलक्ष्य में ओजोन यूनिट, भूभौतिकी विभाग, बीएचयू वाराणसी में महोत्सव आयोजित किया गया
जिसमें विभाग की 150 वर्ष तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री आर एन राम भूतपूर्व मौसम वैज्ञानिक एवं डॉ उमा शंकर दास, वैज्ञानिक -डी, मौसम केंद्र भुवनेश्वर उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का संचालन मौसम वैज्ञानिक डॉ ए के श्रीवास्तव एवं आशीष कुमार सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मौसम वैज्ञानिक ओजोन यूनिट प्रभारी डॉ यू के चौधरी ने किया।
उपरोक्त कार्यक्रम में प्रोफ़ेसर डॉ शुभादीप हलधर, डॉ शिवेंद्र ओझा एवं मौसम वैज्ञानिक श्री प्रभाकर सिंह ने अपने विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर शोध छात्र एवं मौसम परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।