मिर्जापुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रैबना पहाडी स्थित रैबना शाखा पर पहुचे पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक अनिल जी ने पौधरोपण किया।
वृहद पौधरोपण कार्य के तहत आम, पीपल, पाकड, अमरूद सहित अन्य फलदार एवं औषधि गुण वाले पौधे स्वयंसेवक गण द्वारा लगाए गये। इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक ने कहाकि पौधारोपण के माध्यम से ही पर्यावरण के संरक्षण की परिकल्पना साकार हो सकती है।
मुख्य रूप से विभाग कार्यवाह सच्चिदानंद जी, विभाग शारीरिक प्रमुख सुनील जी, विभाग संपर्क प्रमुख केशव जी, सह जिला कार्यवाह नीरज जी आदि मौजूद रहे।