Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

8 फरवरी 2025 को चोलापुर ब्लॉक के धरसौना
 पंडित दीनदयाल मांगलिक भवन में वात्सल्य फावा लखनऊ एवं लोक चेतना समिति के तत्वाधान में कैंसर अभियान के तहत किशोरी एवं महिलाओं के साथ एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

जिसमें सर्वप्रथम एक दूसरे के परिचय  से प्रशिक्षणकी शुरुआत की गई तत्पश्चात पूनम जी द्वारा प्रशिक्षण के पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला  गया हस्त पंजा खेल के माध्यम से स्तन कैंसर गर्भाशय का कैंसर मुह कैंसर के कारण लक्षण और बचाव को निकलवाया गया तत्पश्चात किशोरियों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया

उसके बाद पूनम जी द्वारा तीनों कैंसर पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं बचने के उपाय बताया गया प्रशिक्षक के रूप में लोक चेतना समिति से पूनम सहयोगी के रूप में फातिमा  रुखसाना सीमा सूबेदार भाई उपस्थित रहे ग्राम पंचायत  कटारी महदा  धरसौना   से 10 महिला 47 किशोरियों की भागीदारी रही

रिपोर्ट अभिषेक श्रीवास्तव 

इस खबर को शेयर करें: