Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने शुक्रवार को काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन किए। इस दौरान उन्होंने विधिवत रुद्राभिषेक कर भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त किया।अभिनेता आशुतोष राणा ने बाबा विश्वनाथ की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि काशी का आध्यात्मिक वातावरण मन को शांति और ऊर्जा प्रदान करता है।

उन्होंने कहा, "यह स्थान आस्था, शक्ति और सकारात्मकता का केंद्र है। यहां आकर आत्मिक शांति का अनुभव होता है।"


काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा

मंदिर प्रबंधन ने उनका स्वागत किया और धाम के विकास कार्यों और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। दर्शन के बाद उन्होंने काशी के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व की सराहना की।

आशुतोष राणा के आगमन से उनके प्रशंसकों में उत्साह का माहौल रहा। मंदिर परिसर में उपस्थित लोगों ने उनके साथ तस्वीरें लीं और उनके साथ समय बिताया।


पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को NSUI ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि  वाराणसी। सिगरा स्थित गुलाब बाग पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई। चंद्रशेखर जी की प्रतिमा के समीप आयोजित इस कार्यक्रम में NSUI के जिला अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह ने उनके योगदान और व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा, 

फिल्म अभिनेता ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच वाराणसी आने और बाबा विश्वनाथ के दर्शन को अपने लिए सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि काशी आने का अनुभव हर बार खास और अविस्मरणीय होता है।

इस खबर को शेयर करें: