Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बॉलीवुड के फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन हो गया है। वह 75 वर्ष के थे।कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका दिल्ली के अस्पताल में इलाज हो रहा था, जहां शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। राजपाल यादव के बड़े भाई श्रीपाल यादव के अनुसार, अंतिम संस्कार 25 जनवरी को लगभग पूर्वाह्न 11 बजे बंडा क्षेत्र स्थित पैतृक गांव कुंडरा में होगा। 

कुंडरा गांव में रहते थे अभिनेता के पिता

मूलरूप से बंडा के कुंडरा गांव के रहने वाले अभिनेता राजपाल यादव ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनके पिता नौरंग यादव अन्य परिजनों के साथ पैतृक गांव कुंडरा में ही रहते थे। बीते कई दिनों से वह बीमार चल रहे थे। दिल्ली एम्स में उनका उपचार हो रहा था। राजपाल यादव के पिता का निधन होने पर जनपद के लोगों ने शोक जताया है।

इस खबर को शेयर करें: