![Shaurya News India](backend/newsphotos/1709208370-whatsapp_image_2024-02-29_at_10.06.38_am.jpg)
जिला क्रिकेट संघ अमेठी द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय स्वामी परमहंस जी महाराज स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के हुए फाइनल मैच में जिसमे
मुख्य अथिति के रूप में यूपीसीए के संयुक्त सचिव प्रिंस रियासत अली पूर्व विशिष्ट अथिति के रूप में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी यूपीसीए के
चयनकर्ता उबैद कमाल पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी आदित्य मिश्रा रहे,जिसमे बनारस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेजबाजी करते हुए
निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 132 रन बनाए,जिसमे टीम के लिए सर्वाधिक रन ओम वर्मा ने 60 रन बनाए,जवाब में उतरी जौनपुर
की टीम ने 16.5 ओवर में 76 रन ही बना सकी ,जिसमे बनारस टीम के गेजबाज सुधांशु तिवारी ने 3 विकेट लिए,जौनपुर के बल्लेबाज
आकाश ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नही दिला सके,मन ऑफ द मैच सुधांशु तिवारी,बेस्ट बोलर नरेंद्र यादव,फाइटर
ऑफ़ द मैच आकाश तिवारी,सर्वाधिक छक्का आकाश,बेस्ट बैट्समैन ओम रहे,सभी अथिति गण ने सफल आयोजन के साथ साथ सभी
खिलाडियों को शुभकामना प्रेषित की है,उक्त अवसर पर सचिव राजेश तिवारी निदेशक प्रांजल तिवारी उपाध्यक्ष मुकेश यादव गोविंद मौर्य
नरसिंह यादव,अवधि कलाकार रंजीत यादव,मुख्य फिजियो डॉ आलोक श्रीवास्तव के साथ सभी पधाधिकारी मौजूद रहे।यह जानकारी संघ निदेशक प्रांजल तिवारी ने प्रदान की।